The Ganges
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • Gallery
  • संपर्क

गंगा और मानव-शरीर में जीवन्त समरूपता : (आंगिक समानता, अध्याय-2 एवं 3)

  • By
  • U.K. Choudhary
  • November-07-2019
गंगा का डेल्टा, मानव-शरीर के पाँव की तरह है. मानव शरीर का पाँव चौड़ा और चिमटा होता है तथा इसमें ढ़ाल बहुत कम होता है. रक्त का संचार यहाँ धीमा होता है और रक्त का गुण भी बहुत अच्छा नहीं होता. समुद्र के साथ गंगा का संगम डेल्टा बनाता है और गंगा यहाँ पर चौड़ी हो जाती है. इसका ढ़ाल प्रायः समाप्त हो जाता है तथा जल का वेग कम हो जाता है. जल का गुण यहाँ बहुत अच्छा नहीं होता हैं. अंत में ऊँगलियों की भाँति विभिन्न धारा बनाते हुए गंगा अपने सारे गुणों को छोड़ते हुए समुद्र में समा जाती है. चित्र में गंगा का पाँव (गंगा डेल्टा) तथा मानव के पाँव को क्रमशः दर्शाया गया है.

गंगा और मानव-शरीर पर समय एवं स्थान के प्रभाव में समानता, अध्याय-3


माँ गर्भ से मानव का जन्म होता है. गर्भ में यह आवेष्टित द्रव्य के रूप में रहता है, उसी तरह हिमालय के गर्भ से गंगा का जन्म हुआ है और यह भी गर्भ में दबाव युक्त द्रव्य (जल) के रूप में विराजमान थी. मानव का एक जन्मदिन होता है, उसी तरह 'गंगा-दशहरा' गंगा का जन्म-दिन है, इसी दिन गंगा ने जन्म लिया था. इसका आकार छोटा था, पेट, हाथ आदि छोटे थे. उसने धीरे-धीरे बढ़ना आरम्भ किया और इसके सम्पूर्ण शरीर का निर्माण हुआ. यह जन्म-दिन आज भी मुख्यतः जून के माह में मनाया जाता है. नदी का आकार, चौड़ाई और गहराई कम रहती है. जन्म-दिन से जैसे एक बच्चा बढ़ने लगता है, उसी प्रकार गंगा भी फैलने लगती है, उसका वेग बढ़ने लगता है तथा जल में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ने लगती है. गंगा और मानव की यह अवस्था यह मांग करती है कि ये प्रदूषण रहित हों. [3.1]

The human is born from its mother's 'womb'. He remains as the charged liquid in the uterus. Similar to this, the Ganga has originated from the inside body of the Himalaya. She was the pressurized water inside the body. The human has a date of birth; similarly, the Ganga Dashahara is the birthday of the Ganga. The body of the Ganga was formed. This birthday is celebrated even at present. This generally, falls in the month of June.The size, width and depth of the river is small. From the birthday onwards the Ganga starts growing like a human baby.The growth slowly increases and the oxygen content in water starts increasing.This state of the Ganga and the human demand, that there must not be any inflow of pollutants.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

गंगा नदी - वैश्विक प्रकृति और गंगा नदी के अत्याधिक दोहन का परिणाम है कोरोना वायरस

गंगा नदी - वैश्विक प्रकृति और गंगा नदी के अत्याधिक दोहन का परिणाम है कोरोना वायरस

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (137) : कर्म-अकर्म, क्रिया का प्रतिक्रिया और प्रतिक्रिया का क्रिया को बराबर समझना ज्ञान औ...
गंगा नदी – गंगा के बैक्टेरियोफेज की कर्मशक्ति को नहीं समझ पाना कोरोना जैसी आपदाओं का द्योतक है

गंगा नदी – गंगा के बैक्टेरियोफेज की कर्मशक्ति को नहीं समझ पाना कोरोना जैसी आपदाओं का द्योतक है

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (136) : कर्म, अकर्म और विकर्म गीता की मानवीय ज्ञान-शक्ति के संबंध का विश्लेषण है. यही गंग...
गंगा नदी : गंगा के बालू क्षेत्र का तकनीकी तौर पर एसटीपी के रूप में प्रयोग गंगा जल का संरक्षण करेगा

गंगा नदी : गंगा के बालू क्षेत्र का तकनीकी तौर पर एसटीपी के रूप में प्रयोग गंगा जल का संरक्षण करेगा

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (135): गंगा नदी के बालूक्षेत्र का तकनीकी उपयोग कोरोना वायरस से दूरी रखने का देश/विश्व स्त...
गंगा नदी के बालूक्षेत्र को एसटीपी के रूप में उपयोग करने और गंगाजल को संरक्षित करने को लेकर भारत सरकार को पत्र

गंगा नदी के बालूक्षेत्र को एसटीपी के रूप में उपयोग करने और गंगाजल को संरक्षित करने को लेकर भारत सरकार को पत्र

प्रधानमंत्री, भारत सरकार को पत्र : गंगा/नदी का बालूक्षेत्र वाराणसी सहित देश भर के कोरोना वायरस का सेनिटाइजर है. कृपया, देश रक्षार्थ इस...
Lock down & improvement in River water Quality - Only a temporary reprieve

Lock down & improvement in River water Quality - Only a temporary reprieve

Blog Source - Waterkeeper allianceMany people living close to the riverbanks in the Ganga Basin, including the Gomti River, believe that the...
गंगा नदी - औषधीय गुणों से भरपूर गंगाजल करेगा प्राकृतिक सैनिटाइजर का काम

गंगा नदी - औषधीय गुणों से भरपूर गंगाजल करेगा प्राकृतिक सैनिटाइजर का काम

विश्व भर में कोरोना वायरस ने करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में लिया हुआ है, लाखों इसके चलते दम तोड़ चुके हैं. भारत में भी कोरोना पीड़ितों की संख्य...
गंगा  नदी - कोरोना वायरस को मात देने के लिए गंगा जल में स्थित बैक्टीरियोफेज का उत्तम उपयोग करना होगा और गंगा के प्रवाह को संरक्षित करना होगा

गंगा नदी - कोरोना वायरस को मात देने के लिए गंगा जल में स्थित बैक्टीरियोफेज का उत्तम उपयोग करना होगा और गंगा के प्रवाह को संरक्षित करना होगा

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus ; MMITGM : (134) हे भोलेनाथ! गंगाजल का बैक्टीरियोफेज क्या गोमुख का जैनेटिक कैरक्टर है? और क्या यह को...
गंगा नदी - पर्यावरण प्रेमियों की कड़ी मेहनत से चमका खरकाली गंगा घाट

गंगा नदी - पर्यावरण प्रेमियों की कड़ी मेहनत से चमका खरकाली गंगा घाट

नीर फाउंडेशन और पथिक सेना के नेतृत्व में मेरठ जिले के ऐतिहासिक खरकाली गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. संयुक्त रूप से चलाये गए इस स्वच...
गंगा नदी - पर्वतरूपी महादेव और प्रकृति रूपी गंगा के तत्व को जानना जरुरी है

गंगा नदी - पर्वतरूपी महादेव और प्रकृति रूपी गंगा के तत्व को जानना जरुरी है

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (132) :आकाश के सहस्त्रों तारों से, संतुलित ब्रह्माण्ड के समस्त पिण्डों के कण-कण में न्यूट्र...

गंगा नदी से जुड़ी समग्र नवीनतम जानकारियां

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy