The Ganges
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

हिंडन नदी - यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रिपोर्ट मार्च 2019 : हिंडन नदी में डीओ का स्तर शून्य

  • By
  • The Ganges
  • May-09-2019

हाल ही में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से मार्च, 2019 तक प्रदेश की सभी नदियों की जलीय गुणवत्ता से संबंधित रिपोर्ट जारी की गयी है, जिसमें मेरठ की काली नदी एवं हिंडन नदी में घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा शून्य बताई गयी है. मुख्यतः सहारनपुर जिले में शिवालिक पहाड़ियों के ढलान कालूवाला खोल से प्रवाहित होने वाली हिंडन नदी यमुना की प्रमुख सहायकों में से एक है और मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, बागपत, गाज़ियाबाद आदि जनपदों में बहते हुए बहुत से विषाक्त नाले हिंडन में गिराए जा रहे हैं.

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में गंगा, वरुणा, काली, रामगंगा, सई, हिंडन, गोमती, सरयू, घाघरा, बेतवा, यमुना सहित अन्य कुछ नदिकाओं से भी आंकडें जुटाए गए हैं. इस रिपोर्ट के अंतर्गत जिन पैमानों पर नदी जल गुणवत्ता की जाँच की गयी, वें इस प्रकार हैं..

1. ऑक्सीजन डिमांड (डीओ)

2. बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीडीओ)

3. टोटल कोलीफोर्म

4. फीकल कोलीफोर्म

हिंडन नदी - यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रिपोर्ट मार्च 2019 : हिंडन नदी में डीओ का स्तर शून्य-हाल ही

घातक प्रदूषण से जलीय जीवन खतरे में

पिछले दो वर्ष से हिंडन नदी में घुलनशील ऑक्सीजन का स्तर शून्य होने के कारण यह नदी जलीय जीवन के लिए घातक बन चुकी है, क्योंकि जलीय जीवन के जीवित रहने के लिए प्रति एक लीटर जल में कम से कम 4-5 मिलीग्राम डीओ आवश्यक है. वर्ष 2017 में हिंडन नदी में यह मात्रा 0.50 (सहारनपुर) मिलीग्राम प्रति लीटर थी और उसके बाद से यह लगातार घटते हुए शून्य हो गयी.   

हिंडन किनारे तैयार हो रहे हैं “कैंसर ग्राम”

मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत जनपदों में जिस प्रकार इंडस्ट्रियल वेस्ट, अनट्रीटिड सीवेज, हॉस्पिटल अपशिष्ट आदि बहाये जा रहे हैं, उससे हिंडन किनारे बसे ग्रामीण निरंतर कैंसर, ब्रोंकाइटिस, किडनी फेलियर, हृदय रोग, इनफर्टिलिटी जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. नदी में बढ़ते हैवी मेटल जैसे, लेड, मरकरी, केडमियम, आर्सेनिक आदि के कारण भूमिगत जल भी निरंतर दूषित हो रहा है.

हिंडन नदी - यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रिपोर्ट मार्च 2019 : हिंडन नदी में डीओ का स्तर शून्य-हाल ही

विगत वर्ष अगस्त में एनजीटी द्वारा एक अध्ययन के हवाले से बताया था कि किस प्रकार हिंडन किनारे स्थित बागपत के गंगौली ग्राम में बीते कुछ समय से कैंसर मरीजों की संख्या में निरंतर इजाफ़ा हो रहा है, अकेले इस ग्राम में कैंसर के कारण 71 से अधिक लोग मर चुके हैं, जो बेहद चिंताजनक है.

इस प्रकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ही  हिंडन की अविरलता को बनाए रखने में बाधा उत्पन्न कर रहे कारखानों और नालों की पुष्टि कर उन पर रोक के आदेश राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिए गये थे. परन्तु वहीं आईआईटी रुड़की की जारी रिपोर्ट से यह साफ़ हुआ है कि आज भी मुज्जफरनगर के नालों से हिंडन नदी में भारी मात्रा में कैंसरकारक रसायन उडेला जा रहा है.

नीर फाउंडेशन के निदेशक रमनकांत त्यागी के अनुसार,

“आईआईटी रुड़की की यह रिपोर्ट बेहद खतरनाक है. मुजफ्फरनगर से बहने वाला यह विषाक्त कचरा हिंडन नदी में जहर की तरह घुला है और साथ ही मेरठ के भी छ: नालों का विषाक्त रसायन काली नदी पूर्वी को समाप्त कर रहा है. सब्जियों में भी कैंसरकारक रसायन मिल रहे हैं. मैंने एनजीटी में वाद दर्ज कराया है.”   

नाकाफी हैं प्रशासनिक प्रयास

नदी प्रदूषण को देखते हुए हिंडन को भी “नमामि गंगे अभियान” का हिस्सा बनाया गया है. परन्तु इसे लेकर किये जा रहे सरकारी प्रयासों का कोई बड़ा असर अभी तक धरातलीय रूप से देखने को नहीं मिला है. पिछले कुछ वर्षों से  मेरठ मंडलायुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने निर्मल हिंडन अभियान की अलख भी जगाई हुई थी, जिसके अंतर्गत हिंडन को मॉडल नदी के तौर पर विकसित करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्व व वन विभाग, नीर फाउंडेशन सहित विभिन्न एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत हिंडन किनारे बसे ग्रामों की जनता ने भी निर्मल हिंडन के लिए सहयोग दिया, परन्तु जब तक गहतक रसायन घोल रही इंडस्ट्रियल इकाइयों पर रोक नहीं लगायी जाती, तब तक कोई भी प्रयास सही असर नहीं कर पायेगा.  

बहुत से पर्यावरणविदों का मानना है कि सर्वप्रथम कारखानों से आने वाले अपशिष्टों को रोका जाना आवश्यक है, साथ ही विभिन्न जनपदों में नदी किनारे से अतिक्रमण हटाया जाये और वाटर बॉडी का निर्माण किया जाये..जिससे वर्षा का पानी एकत्रित किया जा सके और नदी को पुनर्जीवन मिले. 

Ad

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

Hindon River(3)

More

गंगा नदी अपडेट - ग्लेशियर पर बढ़ते दबाव से कांपती है धरती, दरकते हैं पहाड़ और नदियों का वेग होता है एकाएक तीव्र

गंगा नदी अपडेट - ग्लेशियर पर बढ़ते दबाव से कांपती है धरती, दरकते हैं पहाड़ और नदियों का वेग होता है एकाएक तीव्र

हिमालय पर्वत, जिसे लूज रॉक की संज्ञा भी दी जा सकती है, एक ऊंची ढाल का सेडिमेंट्री पहाड़ है। यानि ग्लेशियर पर बढ़ता दबाव हिमालयी क्षेत्र में छो...
गंगा नदी - वैश्विक प्रकृति और गंगा नदी के अत्याधिक दोहन का परिणाम है कोरोना वायरस

गंगा नदी - वैश्विक प्रकृति और गंगा नदी के अत्याधिक दोहन का परिणाम है कोरोना वायरस

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (137) : कर्म-अकर्म, क्रिया का प्रतिक्रिया और प्रतिक्रिया का क्रिया को बराबर समझना ज्ञान औ...
गंगा नदी – गंगा के बैक्टेरियोफेज की कर्मशक्ति को नहीं समझ पाना कोरोना जैसी आपदाओं का द्योतक है

गंगा नदी – गंगा के बैक्टेरियोफेज की कर्मशक्ति को नहीं समझ पाना कोरोना जैसी आपदाओं का द्योतक है

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (136) : कर्म, अकर्म और विकर्म गीता की मानवीय ज्ञान-शक्ति के संबंध का विश्लेषण है. यही गंग...
गंगा नदी : गंगा के बालू क्षेत्र का तकनीकी तौर पर एसटीपी के रूप में प्रयोग गंगा जल का संरक्षण करेगा

गंगा नदी : गंगा के बालू क्षेत्र का तकनीकी तौर पर एसटीपी के रूप में प्रयोग गंगा जल का संरक्षण करेगा

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (135): गंगा नदी के बालूक्षेत्र का तकनीकी उपयोग कोरोना वायरस से दूरी रखने का देश/विश्व स्त...
गंगा नदी के बालूक्षेत्र को एसटीपी के रूप में उपयोग करने और गंगाजल को संरक्षित करने को लेकर भारत सरकार को पत्र

गंगा नदी के बालूक्षेत्र को एसटीपी के रूप में उपयोग करने और गंगाजल को संरक्षित करने को लेकर भारत सरकार को पत्र

प्रधानमंत्री, भारत सरकार को पत्र : गंगा/नदी का बालूक्षेत्र वाराणसी सहित देश भर के कोरोना वायरस का सेनिटाइजर है. कृपया, देश रक्षार्थ इस...
Lock down & improvement in River water Quality - Only a temporary reprieve

Lock down & improvement in River water Quality - Only a temporary reprieve

Blog Source - Waterkeeper allianceMany people living close to the riverbanks in the Ganga Basin, including the Gomti River, believe that the...
गंगा नदी - औषधीय गुणों से भरपूर गंगाजल करेगा प्राकृतिक सैनिटाइजर का काम

गंगा नदी - औषधीय गुणों से भरपूर गंगाजल करेगा प्राकृतिक सैनिटाइजर का काम

विश्व भर में कोरोना वायरस ने करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में लिया हुआ है, लाखों इसके चलते दम तोड़ चुके हैं. भारत में भी कोरोना पीड़ितों की संख्य...
गंगा  नदी - कोरोना वायरस को मात देने के लिए गंगा जल में स्थित बैक्टीरियोफेज का उत्तम उपयोग करना होगा और गंगा के प्रवाह को संरक्षित करना होगा

गंगा नदी - कोरोना वायरस को मात देने के लिए गंगा जल में स्थित बैक्टीरियोफेज का उत्तम उपयोग करना होगा और गंगा के प्रवाह को संरक्षित करना होगा

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus ; MMITGM : (134) हे भोलेनाथ! गंगाजल का बैक्टीरियोफेज क्या गोमुख का जैनेटिक कैरक्टर है? और क्या यह को...
गंगा नदी - पर्यावरण प्रेमियों की कड़ी मेहनत से चमका खरकाली गंगा घाट

गंगा नदी - पर्यावरण प्रेमियों की कड़ी मेहनत से चमका खरकाली गंगा घाट

नीर फाउंडेशन और पथिक सेना के नेतृत्व में मेरठ जिले के ऐतिहासिक खरकाली गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. संयुक्त रूप से चलाये गए इस स्वच...

गंगा नदी से जुड़ी समग्र नवीनतम जानकारियां

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy