The Ganges
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • Gallery
  • संपर्क

गंगा नदी - हिमालय पृथ्वी के वातावरण और जलवायु को निर्धारित करता है, यह वातावरण का कंट्रोलिंग पॉवर हाउस है. MMITGM : (34 व 35)

  • By
  • U.K. Choudhary
  • December-18-2019

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (34)


हिमालयन शिवलिंग भारत सहित समस्त पृथ्वी के वातावरण और जलवायु के पर्वतीय पावर मोनीटरिंग सिस्टमस का न्यूक्लियस है.

हे जीव के जीवत्व-शक्ति शिवत्व के संचालक - भोलेनाथ! पृथ्वी की वातावरणीय विभिन्नताओं के शक्ति-ओर्बिटल्स का संचालन कैसे करते हैं? कहाँ-कहाँ विभिन्न समुद्र और कहाँ-कहाँ आपका पावर-हाउसेज? सूर्य को अपने-आप को स्थिर रखते हुए पृथ्वी को बहुआयामी-चक्रमण करवाते समुद्र-जल को वाष्पीकरण से तरंगायित करवाते, अपने पावर-सेन्टर्स का मोनीटरिंग ऐसे संतुलन अवस्था से करवाते हो कि जहाँ का जैसा-कर्म वहाँ का वैसा भोग. आपके इस मोनीटरिंग-सिस्टम के S-Orbital पर सबसे नजदीक भारत को रखा है. इसलिये तो भारत को आपने संतुलनावस्था में रखा, यहाँ न ज्यादा गरमी और न ज्यादा ठंडक है और साथ ही आनंदानंद वसंत दिया. हे भोलेनाथ! क्या यही कारण है कि आपका कैलाश-पुरी, केदारनाथ-मंदिर, बद्रीनाथ-मंदिर, मानसरोवर और न जाने क्या-क्या आपने अपने हिमालयन-शिवलिंग पर रखा? क्या भोलेनाथ! भारत को S-Orbital पर रखने के कारण ही आप यहाँ सतयुग में राजा हरिश्चन्द्र हो कर आये, त्रेतायुग में राजा-राम हुये, द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण हुए, यहीं आप की गाथा वेदों, पुराणों, महाभारत, गीता, रामायण आदि ग्रंथों में रची गयी. आपने गंगा को यहीं से अवतरित करवाया. भारत, मात्र को मुक्ति-भूमि बनाया. ये समस्त कार्य आप यहाँ इसलिये करते हैं भोलेनाथ! क्योंकि आपने यहीं अपना हिमालयन-शिवलिंग स्थापित किया. आपके इस लिंग स्वरुप को कोटिश प्रणाम है.

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (35)


पर्वतीय शिवलिंग पृथ्वी के आन्तरिक एवं बाह्य पदार्थिय एवं शक्ति संतुलनावस्था की परिस्थितियों का, वातावरण का कन्ट्रोलिंग पावर-हाउस है.

पावर-हाऊसेज के नियंत्रायक शिव से- हे भोलेनाथ! आपके पर्वतीय-शिवलिंग की विभिन्नताओं की संरचनायें, आकार, प्रकार, ऊंचाई, गहराई, वातावरण की संतुलनावस्था के तहत कैसे निर्मित हुआ? उस समय की परिस्थितियाँ, पृथ्वी के भीतर और बाहर की अलग रही होंगी? पृथ्वी के तहों की तापीय दबाव स्थितियों के तहत ज्वालामुखीय-प्रस्फुटन हुआ होगा? इसके केन्द्र का निर्धारण हुआ होगा और प्रतिफलित चट्टान के आकार-प्रकार और उस चट्टान की छिद्रता, पोरोशीटी निर्धारित हुई होगी. तदनुसार उसकी ऊँचाई और ढ़ाल का मूल्यांकन हुआ होगा. आपके हिमालयन पर्वतीय लिंगों एवं अन्य क्षेत्रों के लिंगों से यह प्रत्यक्ष रूप से दृश्यावलोकित होता है कि लिंग के ऊंचाई के अनुपात में उसका ढ़ाल होता है. ऊँचाई के अनुपात में गहराई होती है और गहराई के अनुपात में चट्टान ज्यादा घनत्व की और उसकी भूजल अवशोषण शक्ति ज्यादा होती है. इन जटिल परिस्थितियों में आपकी पर्वतीय लिंगें वातावरणीय संतुलंता के निर्वहन का निराकरण करती आ रही हैं. यही है Structure defines the energy and energy defines the function, वातावरण की संतुलनावस्था आपने स्थापित कर दी है. अब यदि आप के पर्वतीय-लिंग के स्वरूप को बदला जाये तो वातावरण का क्या होगा, भोलेनाथ? यह आपको बतलाना है श्रीमान!

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

गंगा नदी - वैश्विक प्रकृति और गंगा नदी के अत्याधिक दोहन का परिणाम है कोरोना वायरस

गंगा नदी - वैश्विक प्रकृति और गंगा नदी के अत्याधिक दोहन का परिणाम है कोरोना वायरस

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (137) : कर्म-अकर्म, क्रिया का प्रतिक्रिया और प्रतिक्रिया का क्रिया को बराबर समझना ज्ञान औ...
गंगा नदी – गंगा के बैक्टेरियोफेज की कर्मशक्ति को नहीं समझ पाना कोरोना जैसी आपदाओं का द्योतक है

गंगा नदी – गंगा के बैक्टेरियोफेज की कर्मशक्ति को नहीं समझ पाना कोरोना जैसी आपदाओं का द्योतक है

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (136) : कर्म, अकर्म और विकर्म गीता की मानवीय ज्ञान-शक्ति के संबंध का विश्लेषण है. यही गंग...
गंगा नदी : गंगा के बालू क्षेत्र का तकनीकी तौर पर एसटीपी के रूप में प्रयोग गंगा जल का संरक्षण करेगा

गंगा नदी : गंगा के बालू क्षेत्र का तकनीकी तौर पर एसटीपी के रूप में प्रयोग गंगा जल का संरक्षण करेगा

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (135): गंगा नदी के बालूक्षेत्र का तकनीकी उपयोग कोरोना वायरस से दूरी रखने का देश/विश्व स्त...
गंगा नदी के बालूक्षेत्र को एसटीपी के रूप में उपयोग करने और गंगाजल को संरक्षित करने को लेकर भारत सरकार को पत्र

गंगा नदी के बालूक्षेत्र को एसटीपी के रूप में उपयोग करने और गंगाजल को संरक्षित करने को लेकर भारत सरकार को पत्र

प्रधानमंत्री, भारत सरकार को पत्र : गंगा/नदी का बालूक्षेत्र वाराणसी सहित देश भर के कोरोना वायरस का सेनिटाइजर है. कृपया, देश रक्षार्थ इस...
Lock down & improvement in River water Quality - Only a temporary reprieve

Lock down & improvement in River water Quality - Only a temporary reprieve

Blog Source - Waterkeeper allianceMany people living close to the riverbanks in the Ganga Basin, including the Gomti River, believe that the...
गंगा नदी - औषधीय गुणों से भरपूर गंगाजल करेगा प्राकृतिक सैनिटाइजर का काम

गंगा नदी - औषधीय गुणों से भरपूर गंगाजल करेगा प्राकृतिक सैनिटाइजर का काम

विश्व भर में कोरोना वायरस ने करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में लिया हुआ है, लाखों इसके चलते दम तोड़ चुके हैं. भारत में भी कोरोना पीड़ितों की संख्य...
गंगा  नदी - कोरोना वायरस को मात देने के लिए गंगा जल में स्थित बैक्टीरियोफेज का उत्तम उपयोग करना होगा और गंगा के प्रवाह को संरक्षित करना होगा

गंगा नदी - कोरोना वायरस को मात देने के लिए गंगा जल में स्थित बैक्टीरियोफेज का उत्तम उपयोग करना होगा और गंगा के प्रवाह को संरक्षित करना होगा

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus ; MMITGM : (134) हे भोलेनाथ! गंगाजल का बैक्टीरियोफेज क्या गोमुख का जैनेटिक कैरक्टर है? और क्या यह को...
गंगा नदी - पर्यावरण प्रेमियों की कड़ी मेहनत से चमका खरकाली गंगा घाट

गंगा नदी - पर्यावरण प्रेमियों की कड़ी मेहनत से चमका खरकाली गंगा घाट

नीर फाउंडेशन और पथिक सेना के नेतृत्व में मेरठ जिले के ऐतिहासिक खरकाली गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. संयुक्त रूप से चलाये गए इस स्वच...
गंगा नदी - पर्वतरूपी महादेव और प्रकृति रूपी गंगा के तत्व को जानना जरुरी है

गंगा नदी - पर्वतरूपी महादेव और प्रकृति रूपी गंगा के तत्व को जानना जरुरी है

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (132) :आकाश के सहस्त्रों तारों से, संतुलित ब्रह्माण्ड के समस्त पिण्डों के कण-कण में न्यूट्र...

गंगा नदी से जुड़ी समग्र नवीनतम जानकारियां

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy