नीर फाउंडेशन और पथिक सेना के नेतृत्व में मेरठ जिले के ऐतिहासिक खरकाली गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. संयुक्त रूप से चलाये गए इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नदीपुत्र रमनकांत त्यागी और पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर के नेतृत्व में 25 स्वयंसेवकों की टीम ने गंगा घाट की सफाई की.
गौरतलब है कि गुरुवार को बड़ मावस के अवसर पर हजारों गंगा प्रेमी परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र स्थित इस घाट पर स्नान के लिए आए थे. प्रत्येक गंगा स्नान के दौरान गंगा तटों पर स्नान करने के लिए लोग आते हैं और विभिन्न प्रकार का कचरा जैसे कपड़े, फूल, प्लास्टिक, राख, फोटो, पूजा सामग्री आदि गंगा घाट पर ही छोड़ जाते हैं. इस बड़ मावस के दौरान भी यही हुआ और खरकाली घाट गंदगी से भर गया.
इस गंदगी को देखकर नीर फाउंडेशन और पथिक सेना की टीम ने रविवार को घाट साफ करने का निर्णय लिया. गंगा की सफाई के इस अवसर पर कोरोना के वर्तमान संकट को देखते हुए सभी स्वयंसेवकों ने मास्क पहन कर दो मीटर की दूरी का ख्याल रखा और नदीपुत्र रमनकांत त्यागी और पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर के नेतृत्व में 25 स्वयंसेवकों ने गंगा घाट की सफाई का काम किया.
सफाई कार्य सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक जारी रहा. जहां घाट साफ करने से पहले गंदगी फैली थी, सफाई के बाद घाट पूरी तरह साफ हो गया. घाट की सफाई के दौरान लगभग पांच टन कचरा निकाला गया. जल्द ही गंगा दशहरा भी आने वाला है, उस दौरान भी गंगा में नहाने के लिए फिर से हजारों श्रृद्धालु आएंगे. इस अवसर पर गंगा नदी से प्रेम करने वालो को भी गंगा दशहरा के अवसर पर जागरूक किया जाएगा.
खरकाली घाट स्वच्छता के अवसर पर गौरव शर्मा, संदीप त्यागी, अनुज लिटिल, शिव कुमार, सौरव शर्मा, अभिषेक, प्रदीप त्यागी, मयंक गुर्जर, सिंटू शर्मा, टेकचंद भाटी और गंगा ग्राम प्रमुख वीरपाल सहित कुल 25 स्वयंसेवक मौजूद रहे.