The Ganges
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • Gallery
  • संपर्क

गंगा नदी - स्वामी सांनद की प्रधानमंत्री को चेतावनी मांगें नहीं मानी, तो फिर गंगा अनशन

  • By
  • Arun Tiwari
  • September-19-2018

दिनांक - 24 फरवरी, 2018 

उत्तरकाशी, उत्तराखंड 

स्वामी सांनद की प्रधानमंत्री को चेतावनी मांगें नहीं मानी, तो फिर गंगा अनशन या नाउम्मीद स्वामी सानंद, फिर गंगा अनशन की राह पर

लेखक: अरुणतिवारी

स्वामी श्री ज्ञानस्वरूप सानंद को उम्मीद थी कि भारतीय जनता पार्टी जब केन्द्र की सत्ता में आयेगी, तो उनकी गंगा मांगें पूरी होंगी। अपना पिछला गंगा अनशन, उन्होने इसी आश्वासन पर तोड़ा था। यह आश्वासन तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया था। 20 दिसंबर, 2013 को वृंदावन के एक भवन में पुरी के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद जी ने अपने हाथों से जल पिलाकर आश्वस्त किया था कि राजनाथ जी ने जो कहा है, वह होगा। किंतु स्वामी जी व्यथित हैं कि वह आज तक नहीं हुआ। इसीलिए उन्होने प्रधानमंत्री के नाम एक खुला पत्र लिखा है और उसमें लिखी तीन अपेक्षाओं की पूर्ति न होने पर आमरण अनशन करते हुए देहत्याग के अपने निर्णय से प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया है। प्रसिद्ध पानी कार्यकर्ता श्री राजेन्द्र सिंह ने इसे सही समय पर उठाया कदम बताते हुए सभी देश-दुनिया के सभी गंगा प्रेमियों से इसके समर्थन की अपील की है।

असह्य हो गई है अब गंगा उपेक्षा

निजी बातचीत में स्वामी श्री ज्ञानस्वरूप सानंद ने कहा - ''शुरु-शुरु में तो लगा कि भाजपा की सरकार कुछ करेगी। गंगाजी का अलग मंत्रालय बनाया। उमाजी ने अपेक्षा थी कि मां धारी देवी के मंदिर को डुबोने वाले श्रीनगर बांध के विरुद्ध वह खुद अनशन पर बैठी थीं। निशंक उस वक्त मुख्यमंत्री थे। उनका आश्वासन था कि धारी देवी के मंदिर को बचाया जायेगा। उमाजी गंगा मंत्री बनी तो सोचा कि वह कुछ ज़रूर करेंगी। लेकिन धारी देवी की मूर्ति तो अभी भी 20-25 फीट गहरे पानी में डूबी हुई है। इस तरह करते भाजपा को तीन साल, नौ महीने तो बीत चुके; मैं और कितनी प्रतीक्षा करुं ? गंगा जी के हितों की जिस तरह उपेक्षा की जा रही है। इससे होने वाली असह्य के कारण तो मेरा जीवन ही एक यातना बनकर रह गया है। अब और नहीं सहा जाता। सरकार की प्राथमिकता और कार्यपद्धति देखते हुए मेरी अपेक्षा की मेरे जीवन में पूर्ण होने की संभावना नगण्य है। मैने, प्रधानमंत्री को एक खुला पत्र भेजकर अपनी व्यथा कह दी है। पत्र में अपनी तीन अपेक्षाएं भी लिख दी है।''

24 जनवरी को उत्तराखण्ड की उत्तरकाशी से जारी एक खुले पत्र में स्वामी श्री सानंद ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी को 'प्रिय छोटे भाई नरेन्द्र मोदी' लिखकर संबोधित किया है। अपने संबोधन में स्वामी जी ने लिखा है - ''2014 के लोकसभा चुनाव तक तो तुम भी स्वयं को मां गंगाजी के समझदार, सबसे लाडले और मां के प्रति समर्पित बेटा होने की बात करते थे; पर मां के आशीर्वाद और प्रभु राम की कृपा से वह चुनाव जीतकर तो तुम अब मां के कुछ लालची, विलासिता प्रिय बेटे-बेटियों के समूह में फंस गये हो....।''

उन्होने लिखा है -

''मां के रक्त के बल पर ही सूरमा बने तुम्हारी चाण्डाल चौकड़ी के कई सदस्यों की नज़र तो हर समय जैसे मां के बचे-खुचे रक्त को चूस लेने पर ही लगी रहती है....।’’

तीन अपेक्षाएं

स्वामी सानंद द्वारा पत्र में प्रस्तुत तीन अपेक्षाए कुछ यूं हैं:

अपेक्षा - एक : पहली अपेक्षा में अलकनंदा और मंदाकिनी को गंगा की बाजू बताते हुए स्वामी जी ने अपेक्षा की है कि प्रधानमंत्री जी इन दोनो बाजुओं में छेद करने वाली क्रमशः विष्णुगाड-पीपलकोटी परियोजना, फाटा-ब्यूंग तथा सिगोली-भटवारी परियोजनाओं पर चल रहे सभी निर्माण कार्यों को तुरंत बंद करायें।

इन परियोजनाओं पर चल रहे सभी निर्माण कार्य तब तक बंद रहें, जब तक कि अपेक्षा - दो में उल्लिखित न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय समिति द्वारा प्रस्तावित गंगाजी संरक्षण विधेयक पर संसद में विस्तृत चर्चा कर मत-विभाजन द्वारा गंगाजी के हित मेंनिर्णय नहीं हो जाता तथा अपेक्षा - तीन में अपेक्षित '’गंगा भक्त परिषद'’ की भी सहमति नहीं हो जाती।

अपेक्षा - दो :  न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय समिति के द्वारा प्रस्तावित गंगाजी संरक्षण विधेयक पर संसद में अविलम्ब विचार कर पारित करने की बजाय, उसे ठण्डे बस्ते में डालने के लिए प्रधानमंत्री जी का जो कोई भी नालायक सहयोगी या अधिकारी अपराधी हो, प्रधानमंत्री जी उसे तुरंत बर्खास्त करें और इस खुद भी अपराध का प्रायश्चित करें। प्रायश्चित स्वरूप, वह विधेयक को शीघ्रातिशीघ्र पारित व लागू करायें।

विक्रम संवत् 2075 में गंगा संरक्षण विधेयक को क़ानून बनाकर लागू करने तक संसद अन्य कोई भी कार्य न करे; यहां तक कि श्रृद्धांज्जलि, शोक प्रस्ताव तथा प्रश्नकाल भी नहीं। स्वामी जी ने अपेक्षा है कि सरकार और संसद के लिए मां गंगाजी के संरक्षण से ऊपर अब कुछ भी न हो।

अपेक्षा - तीन :  राष्ट्रीय स्तर पर एक 'गंगा भक्त परिषद' का गठन हो। गंगाजी के विषय में किसी भी निर्माण या विकास कार्य को करने के लिए (गंगा संरक्षण विधेयक कानून) के अंतर्गत स्वीकार्य होने के साथ-साथ गंगा भक्त परिषद की सहमति भी आवश्यक हो।

इस 'गंगा भक्त परिषद' में सरकारी और गैर-सरकारी दोनो प्रकार के व्यक्ति, सदस्य हों। प्रत्येक सदस्य यह शपथ ले कि वह कुछ भी सोचते, कहते और करते समय गंगाजी के हितों का ध्यान रखेगा तथा उसका कोई भी बयान, सुझाव, प्रस्ताव, सहमति अथवा कार्य ऐसा नहीं होगा, जिससे मां गंगाजी का रत्ती भर भी अहित होने की रत्ती भर भी संभावना हो।

अपेक्षाएं पूरी न हुईं तो आमरण अनशन करते हुए देहत्याग

मूल पत्र की भाषा तनिक भिन्न है। मैने, सरलता की दृष्टि से यहां से तनिक परिवर्ततन के साथ प्रस्तुत किया है। मूल भाषा पढें तो स्पष्ट होता है उक्त तीनों अपेक्षाएं, महज् अपेक्षाएं नहीं एक गंगापुत्र सन्यासी द्वारा एक गंगापुत्र प्रधानमंत्री को दिए आदेश हैं। इनकी पूर्ति न होने पर स्वामी श्री सानंद ने आमरण अनशन करते हुए देहत्याग और देहत्याग करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई को हत्या के लिए अपराधी के तौर पर दण्डित करने के लिए प्रार्थना का विकल्प पेश किया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री जी को अपने इस निर्णय से अवगत कराते हुए लिखा हुआ है कि यदि गंगा दशहरा (22 जून, 2018 ) तक तीनों अपेक्षायें पूर्ण नहीं हुई, तो वह आमरण उपवास करते हुए अपने प्राण त्याग देंगे। ऐसा करते हुए वह मां गंगाजी को पृथ्वी पर लाने वाले महाराजा भगीरथ के वंशज शक्तिमान प्रभु राम से प्रार्थना करेंगे कि वह, गंगाभक्त बडे़ भाई की हत्या के अपराध में छोटे भाई प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को समुचित दण्ड दे।

कठिन उपवासों का इतिहास

गौरतलब है कि सन्यास लेने से पूर्व डॉ. गुरुदास अग्रवाल (जीडी) के नाम से जाने वाले स्वामी श्री ज्ञानस्वरूप सानंद की पहचान, कभी आई.आई.टी., कानपुर के प्रोफेसर और केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य-सचिव के रूप में थी। फिलहाल, उनकी यह पहचान पुरानी पड़ चुकी। अब उनकी पहचान, गंगाजी की अविरलता के लिए व्यक्तिगत संघर्ष करने वाली भारत की सबसे अग्रणी शख्सियत की हैं। उन्होंने सन्यासी का बाना भी अपने संघर्ष को गति देने के लिए ही धारण किया।

स्वामी श्री ज्ञानस्वरूप सानंद गंगा मूल की भगीरथी, अलकनंदा और मंदाकिनी.. जैसी प्रमुख धाराओं की अविरलता सुनिश्चित करने के लिए पहले भी पांच बार लंबा अनशन कर चुके हैं।

पहला अनशन : 13 जून, 2008 से लेकर 30 जून, 2008;

दूसरा अनशन : 14 जनवरी, 2009 से 20 फरवरी, 2009;

तीसरा अनशन : 20 जुलाई, 2010 से 22 अगस्त, 2010;

चौथा अनशन : 14 जनवरी, 2012 से कई टुकड़ों में होता हुआ अप्रैल, 2012 तक और

पांचवां अनशन : 13 जून, 2013 से 20 दिसंबर, 2013

इन पांच अनशन में प्रत्येक, कठिन उपवास और धार्मिक, राजनीतिज्ञ और स्वयंसेवी जगत के गलियारों की एक अलग दास्तां समेटे हुए है। इस दास्तां से रुबरू होने के लिए आप 'हिंदी वाटर पोर्टल’ पर उपलब्ध 'स्वामी सानंद गंगा संकल्प संवाद’ शीर्षकयुक्त एक लंबी श्रृंखला पढ़ सकते हैं।

प्रधानमंत्री जी याद रखें, तो बेहतर

यहां याद रखने की बात यह भी है कि यह स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद के अनशनों और उनके समर्थन में जुटे गंगा प्रेमी समुदाय का ही प्रताप था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार, गंगा के पर्यावरणीय प्रवाह के निर्धारण करने को लेकर, उच्च स्तरीय समिति गठित करने को विवश हुई। उसे गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करना पड़ा। राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का गठन हुआ। उसमें 09 गैर सरकारी लोगों को बतौर गैर-सरकारी विशेषय सदस्य शामिल किया गया। भगीरथी मूल में गोमुख से लेकर नीचे 130 किलोमीटर तक एक भूगोल को 'इको सेंसिटिव ज़ोन' यानी पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया। इस क्षेत्र में आने वाली तीन बड़ी विद्युत परियोजनाओं को बंद करने का आदेश दिया गया।

यह बात और है कि ये सभी कदम मिलकर भी गंगाजी का कुछ भला नहीं कर सके। शासकीय घोषणाओं और आदेशों पर राजनीति तब भी हुई और अब भी हो रही है; बावजूद इसके, गंगा की अविरलता और निर्मलता की चाहत रखने वाले इन अनशनों को भूल नहीं सकते। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी भी न भूलें तो बेहतर है।

 

प्रधान मंत्री नरॆन्द्र मोदी कॆ नाम खुला पत्र

उत्तर काशी

24 फरवरी, 2018

 

 

प्रिय छोटॆ भाई नरॆन्द्र मोदी,

 

माता-पिता-पूर्वजों कॆ प्रति कर्त्तव्य पालन का यश प्राप्त करो

      भाई, प्रधान मंत्री तो तुम बाद मॆं बनॆ,माँ गंगा जी कॆ बॆटों मॆ तो मैं तुम सॆ 18 वर्ष बडा हूँ। 2014 कॆ लोक-सभा चुनाव तक तो तुम भी स्वयं माँ गंगाजी कॆ समझदार, लाडलॆ और माँ कॆ प्रति समर्पित बॆटा होनॆ की बात करतॆ थॆ - पर वह चुनाव माँ कॆ आशीर्वाद और प्रभु राम की कृपा सॆ जीतकर अब तो तुम माँ कॆ कुछ लालची, विलासिता-प्रिय बॆटॆ-बॆटियों कॆ समूह मॆं फँस गयॆ हो और उन नालायकों की विलासिता कॆ साधन (जैसॆ अधिक बिजली) जुटानॆ कॆ लियॆ, जिसॆ तुम लोग विकास कहतॆ हो, कभी जल मार्ग कॆ नाम सॆ बूढी माँ को बोझा ढोनॆ वाला खच्चर बना डालना चाहतॆ हो, कभी ऊर्जा की आवश्यकता पूरी करनॆ कॆ लियॆ हल का, गाडी का या कोल्हू जैसी मशीनों का बैल। माँ कॆ शरीर का ढॆर सारा रक्त तो ढॆर सारॆ भूखॆ बॆटॆ-बॆटियों की फौज को पालनॆ मॆ ही चला जा रहा है, जिन नालायकों की भूख ही नही मिटती. और जिन्हॆं माँ कॆ गिरतॆ स्वास्थ्य का जरा भी ध्यान नहीं। माँ कॆ रक्त कॆ बल पर ही सूरमा बनॆ तुम्हारी चाण्डाल चौकडी कॆ कई सदस्यों की नज़र तो हर समय जैसॆ माँ कॆ बचॆ खुचॆ रक्त को चूस लॆनॆ पर ही लगी रहती है, माँ जीवित रहॆ या भलॆ ही मर जायॆ। तुम्हारॆ संविधान द्वारा घोषित इन बालिगों को तो जैसॆ माँ को माँ नहीं, अपनी सम्पत्ति माननॆ का अधिकार मिल गया है। समझदार बच्चॆ तो नाबालिग या छोटॆ रहनॆ पर भी मातृ-ऋण उतारनॆ की, माँ को स्वस्थ-सुखी रखनॆ की ही सोचतॆ हैं और अपनॆ नासमझ भाई-बहनों को समझातॆ भी हैं। वॆ कुछ नासमझ, नालायक, स्वार्थी भाई-बहनों कॆ स्वार्थ परक हित-साधन कॆ लियॆ माँ पर बोझा-लादनॆ, उसॆ हल, कोल्हू या मशीनों मॆं जोतनॆ की तो सोच भी नही सकतॆ खून चूसनॆ की तो बात ही दूर है।

तुम्हारा अग्रज होनॆ, तुम सॆ विद्या-बुद्धि मॆं भी बडा होनॆ और सबसॆ ऊपर माँ गंगा जी कॆ स्वास्थ्य-सुख-प्रसन्नता कॆ लियॆ सब कुछ दाँव पर लगा दॆनॆ कॆ लियॆ तैयार होनॆ मॆ तुम सॆ आगॆ होनॆ कॆ कारण गंगा जी सॆ सम्बन्धित विषयों मॆं तुम्हॆं समझानॆ का, तुम्हॆं निर्दॆश तक दॆनॆ का जो मॆरा हक बनता है वह माँ की ढॆर सारी मनौतियों और कुछ अपनॆ भाग्य और साथ मॆं लोक-लुभावनी चालाकियों कॆ बल पर तुम्हारॆ सिंहासनारूढ हो जानॆ सॆ कम नही हो जाता। उसी हक सॆ मैं तुम सॆ अपनी निम्न अपॆक्षायॆं सामनॆ रख रहा हूँ -

अपॆक्षा (क): त्रिपथा माँ गंगाजी की अलकनन्दा बाहु को छॆदन करनॆ वाली विष्णुगाड़-पीपलकोटी परियोजना तथा मन्दाकिनी बाहु को छॆदन करनॆ वाली फाटा-ब्यूंग, सिगोली-भटवारी परियोजनाओं पर सभी निर्माण कार्य तुरन्त बन्द कराओ और वॆ तब तक पूर्णयता बन्द रहॆं जब तक,

(अ) अपॆक्षा (ख) कॆ अन्तर्गत उन पर संसद मॆ विस्तृत चर्चा कॆ बाद मत-विभाजन द्वारा माँ गंगा जी कॆ हितों की दृष्टि सॆ आवश्यक निर्णय न हो (और)

(आ) अपॆक्षा (ग) में बताई गई परिषद की भी सहमति न हो।

अपॆक्षा (ख): तुम्हारी सरकार द्वारा माँ गंगाजी कॆ संरक्षण तथा उनकॆ स्वास्थ्य मॆं सुधार कॆ हित मॆ प्रबन्धन कॆ उद्दॆश्य सॆ लगभग दो वर्ष पूर्व गठित की गई न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय समिति कॆ द्वारा प्रस्तावित गंगाजी संरक्षण विधॆयक को अविलम्ब संसद मॆ विचार कर उसॆ पारित करनॆ की बजाय, उसॆ ठण्डॆ बस्तॆ मॆ डाल दॆनॆ कॆ अपराधी यदि तुम नही तुम्हारा कोई नालायक सहयोगी या अधिकारी है, तो उसॆ तुरन्त बर्खास्त करो और स्वयं पश्चात्ताप स्वरूप शीघ्रातिशीघ्र उसॆ पारित तथा लागू कराओ। विक्रम सं. 2075 मॆं गंगा संरक्षण विधॆयक कॆ कानून बन कर लागू होनॆ तक संसद अन्य कोई भी कार्य न करॆ -- श्रद्धांजली या शोक प्रस्ताव या प्रश्न काल भी नही -- माँ गंगाजी कॆ संरक्षण सॆ ऊपर अब कुछ ना हो।

अपॆक्षा (ग): राष्ट्र मॆं एक गंगा-भक्त परिषद गठित हो, जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी दोनों प्रकार कॆ व्यक्ति सम्मिलित हो सकॆं पर प्रत्यॆक सदस्य प्रवॆश पर यह शपथ लॆ कि वह कुछ भी सोचतॆ, कहतॆ, करतॆ समय गंगाजी कॆ हितो का ध्यान रखॆगा और उसका कोई भी बयान, सुझाव, प्रस्ताव, सहमति या कार्य ऎसा नही होगा. जिससॆ माँ गंगा जी का रत्ती भर भी अहित होनॆ की रत्ती भर भी संभावना A हो। गंगा जी कॆ विषय मॆ किसी भी निर्माण या विकास कार्य को करनॆ कॆ लियॆ गंगा-संरक्षण-विधॆयक (कानून) कॆ अन्तर्गत स्वीकार्य होनॆ कॆ साथ-साथ इस गंगा-भक्त परिषद की सहमति भी आवश्यक हो।

पिछलॆ साढॆ तीन सॆ अधिक वर्ष तुम्हारी और तुम्हारी सरकार की प्राथमिकतायॆं और कार्यपद्धति दॆखतॆ हुए मॆरी अपेक्षाएं मॆरॆ जीवन मॆं पूरा होनॆ की संभावना नगण्य ही है औऱ माँ गंगाजी कॆ हितों की इस प्रकार उपॆक्षा सॆ होनॆ वाली असह्य यातना सॆ मॆरा जीवन ही यातना बनकर रह गया है -- अतः मैंनॆ निर्णय किया है कि गंगा दशहरा (22 जून 2018 सा.श.) तक उपरोक्त तीनों अपॆक्षायॆं पूर्ण न होनॆ की स्थिति मॆं मैं आमरण उपवास करता हुआ और माँ गंगाजी को पृथ्वी पर लानॆ वालॆ महाराजा भगीरथ कॆ वंशज शक्तिमान प्रभु राम सॆ माँ गंगा कॆ प्रति अहित करनॆ और अपनॆ एक गंगा भक्त बडॆ भाई की हत्या करनॆ कॆ अपराध का तुम्हॆं समुचित दण्ड दॆनॆ की प्रार्थना करता हुआ प्राणत्याग दूँ।

तुम्हारा माँ गंगा भक्त बडा भाई,

स्वामी ज्ञान स्वरूप सानन्द

(संन्यास-पूर्व – डा. गुरुदास अग्रवाल, पूर्व प्रोफॆसर, आई.आई.टी. कानपुर एवं

सदस्य-सचिव CPCB नई दिल्ली

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

Ganga river(9) Ganga nadi(5) Swami Sanand(2) Ganga Anshan(1)

More

गंगा नदी - वैश्विक प्रकृति और गंगा नदी के अत्याधिक दोहन का परिणाम है कोरोना वायरस

गंगा नदी - वैश्विक प्रकृति और गंगा नदी के अत्याधिक दोहन का परिणाम है कोरोना वायरस

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (137) : कर्म-अकर्म, क्रिया का प्रतिक्रिया और प्रतिक्रिया का क्रिया को बराबर समझना ज्ञान औ...
गंगा नदी – गंगा के बैक्टेरियोफेज की कर्मशक्ति को नहीं समझ पाना कोरोना जैसी आपदाओं का द्योतक है

गंगा नदी – गंगा के बैक्टेरियोफेज की कर्मशक्ति को नहीं समझ पाना कोरोना जैसी आपदाओं का द्योतक है

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (136) : कर्म, अकर्म और विकर्म गीता की मानवीय ज्ञान-शक्ति के संबंध का विश्लेषण है. यही गंग...
गंगा नदी : गंगा के बालू क्षेत्र का तकनीकी तौर पर एसटीपी के रूप में प्रयोग गंगा जल का संरक्षण करेगा

गंगा नदी : गंगा के बालू क्षेत्र का तकनीकी तौर पर एसटीपी के रूप में प्रयोग गंगा जल का संरक्षण करेगा

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (135): गंगा नदी के बालूक्षेत्र का तकनीकी उपयोग कोरोना वायरस से दूरी रखने का देश/विश्व स्त...
गंगा नदी के बालूक्षेत्र को एसटीपी के रूप में उपयोग करने और गंगाजल को संरक्षित करने को लेकर भारत सरकार को पत्र

गंगा नदी के बालूक्षेत्र को एसटीपी के रूप में उपयोग करने और गंगाजल को संरक्षित करने को लेकर भारत सरकार को पत्र

प्रधानमंत्री, भारत सरकार को पत्र : गंगा/नदी का बालूक्षेत्र वाराणसी सहित देश भर के कोरोना वायरस का सेनिटाइजर है. कृपया, देश रक्षार्थ इस...
Lock down & improvement in River water Quality - Only a temporary reprieve

Lock down & improvement in River water Quality - Only a temporary reprieve

Blog Source - Waterkeeper allianceMany people living close to the riverbanks in the Ganga Basin, including the Gomti River, believe that the...
गंगा नदी - औषधीय गुणों से भरपूर गंगाजल करेगा प्राकृतिक सैनिटाइजर का काम

गंगा नदी - औषधीय गुणों से भरपूर गंगाजल करेगा प्राकृतिक सैनिटाइजर का काम

विश्व भर में कोरोना वायरस ने करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में लिया हुआ है, लाखों इसके चलते दम तोड़ चुके हैं. भारत में भी कोरोना पीड़ितों की संख्य...
गंगा  नदी - कोरोना वायरस को मात देने के लिए गंगा जल में स्थित बैक्टीरियोफेज का उत्तम उपयोग करना होगा और गंगा के प्रवाह को संरक्षित करना होगा

गंगा नदी - कोरोना वायरस को मात देने के लिए गंगा जल में स्थित बैक्टीरियोफेज का उत्तम उपयोग करना होगा और गंगा के प्रवाह को संरक्षित करना होगा

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus ; MMITGM : (134) हे भोलेनाथ! गंगाजल का बैक्टीरियोफेज क्या गोमुख का जैनेटिक कैरक्टर है? और क्या यह को...
गंगा नदी - पर्यावरण प्रेमियों की कड़ी मेहनत से चमका खरकाली गंगा घाट

गंगा नदी - पर्यावरण प्रेमियों की कड़ी मेहनत से चमका खरकाली गंगा घाट

नीर फाउंडेशन और पथिक सेना के नेतृत्व में मेरठ जिले के ऐतिहासिक खरकाली गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. संयुक्त रूप से चलाये गए इस स्वच...
गंगा नदी - पर्वतरूपी महादेव और प्रकृति रूपी गंगा के तत्व को जानना जरुरी है

गंगा नदी - पर्वतरूपी महादेव और प्रकृति रूपी गंगा के तत्व को जानना जरुरी है

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (132) :आकाश के सहस्त्रों तारों से, संतुलित ब्रह्माण्ड के समस्त पिण्डों के कण-कण में न्यूट्र...

गंगा नदी से जुड़ी समग्र नवीनतम जानकारियां

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy