The Ganges
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • Gallery
  • संपर्क

गंगा नदी और गीता - गंगा कहती है – मेरे संवर्धन की व्यवस्था करना आवश्यक है : अध्याय 15, श्लोक 2 (गीता:2)

  • By
  • U.K. Choudhary
  • November-11-2018
अधश्चोर्ध्वं प्रसृतास्तस्य शाखा गुणप्रबृद्धा बिषयप्रवालाः। अधश्च मूलान्यनुसन्ततानि कर्मानुबन्धीनि मनुष्यलोके।। गीता 15.2।।

श्लोक का हिन्दी अर्थ :

इस वृक्ष की शाखाएँ ऊपर तथा नींचें फैली हुई है और प्रकृति के तीनों गुणों द्वारा पोषित हैं. इसकी टहनियां इन्द्रियविषयी हैं तथा इस वृक्ष की जड़ें नीचे की ओर भी जाती हैं, जो मानव समाज के सकाम कर्मों से बँधी हुई हैं.

श्लोक की वैज्ञानिकता :

संसार वृक्ष की अनन्त विभिन्न शाखाओं में समस्त जीव, रंग-बिरंगी और निरंतरता से बदलती शक्ति-तरंगों से, इच्छारूपी विवशता से चिपके हुए छटपटाते रहते हैं. इस वृक्ष के नीचे की जड़, अज्ञान रूपी इन्द्रिय विषय द्वारा प्रज्वलित भोग-इच्छा है और ऊपर की जड़, ज्ञानमय, भोग की इच्छा का त्याग है. यही है “सकाम कर्म बंधन” से मुक्ति. This is the relinquishment of Adhesive and Cohesive Forces under the Impulsive-Forces of Wisdom. यही है भवसागर में ज्ञानियों की नाव जड़-मूल से, संसार की समस्त वस्तुओं, बंधनों से विरक्ति एवं  मुक्ति.

गंगा कहती है :

मैं त्रिपथ गामिनी, वह वृक्ष हूँ, जिसकी जड़ें विष्णु लोक में और पाताल लोक में भी अवस्थित है. इसलिए तुम धारारूप इस गंगा का और ब्रह्म से अवतरित इस ब्रह्माणी के शरणागत हो जाओ या यदि इसे गंगा नदी मानते हो तो जल का सही प्रबंधन करना जानो. दोनों में, अन्तर को समझो ; एक है प्रकृति के साथ ताल-मेल, स्थापित करना और दूसरा है अधिक से अधिक लाभ हासिल करना, इसका दोहन करना. यही है “जड़ का ऊपर होना अर्थात मेरे संवर्धन की व्यवस्था करना  और दूसरा जड़ का नींचे होना अर्थात कर्म-बंधन में जकड़ना, मेरा दोहन एवं शोषण करना. यही है एक ऊपर जाने का रास्ता और दूसरा नीचे  सकाम-कर्म की ओर जाने का रास्ता. There are two distinct paths of the dealings of the Ganga-System : The One is the Sustainability of the Management , i.e ., the balances between the  inflows and the outflows and the other is the doing of the self interested work without taking care of the balances. यही है मेरे जड़ का ऊपर होना, तुम में श्रद्धा और भक्ति का होना और मेरे जड़ का नींचें होना, यानि तुम में श्रद्धा-भक्ति का नहीं होना, तुम में केवल मेरे दोहन की प्रवृति का होना.

दीपावली की शुभकामनाएं :

गंगा, केवल मानव या भारत मात्र की ही नहीं अपितु यह विश्व के विभिन्न असंख्य जीवों को भवसागर पार कराने वाली अमृत की धारा है. इसकी रक्षा आप पूर्ण वैज्ञानिकता से कैसे करेंगें? यह सुनिश्चित करना होगा, आज गंगा मिटती और लुप्त होती जा रही है. इस ब्रह्म-दीप को आप अपने हृदयस्थल में अक्षुण्ण रखेंगें, इसी शुभकामना के साथ आपकी दीपावली मंगलमय हो.  

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

गंगा नदी(45) गंगा और गीता(16) गंगा कहती है(28) गंगा संवर्धन(3) गंगा व्यवस्था(2) गीता श्लोक(17)

More

गंगा नदी - वैश्विक प्रकृति और गंगा नदी के अत्याधिक दोहन का परिणाम है कोरोना वायरस

गंगा नदी - वैश्विक प्रकृति और गंगा नदी के अत्याधिक दोहन का परिणाम है कोरोना वायरस

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (137) : कर्म-अकर्म, क्रिया का प्रतिक्रिया और प्रतिक्रिया का क्रिया को बराबर समझना ज्ञान औ...
गंगा नदी – गंगा के बैक्टेरियोफेज की कर्मशक्ति को नहीं समझ पाना कोरोना जैसी आपदाओं का द्योतक है

गंगा नदी – गंगा के बैक्टेरियोफेज की कर्मशक्ति को नहीं समझ पाना कोरोना जैसी आपदाओं का द्योतक है

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (136) : कर्म, अकर्म और विकर्म गीता की मानवीय ज्ञान-शक्ति के संबंध का विश्लेषण है. यही गंग...
गंगा नदी : गंगा के बालू क्षेत्र का तकनीकी तौर पर एसटीपी के रूप में प्रयोग गंगा जल का संरक्षण करेगा

गंगा नदी : गंगा के बालू क्षेत्र का तकनीकी तौर पर एसटीपी के रूप में प्रयोग गंगा जल का संरक्षण करेगा

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (135): गंगा नदी के बालूक्षेत्र का तकनीकी उपयोग कोरोना वायरस से दूरी रखने का देश/विश्व स्त...
गंगा नदी के बालूक्षेत्र को एसटीपी के रूप में उपयोग करने और गंगाजल को संरक्षित करने को लेकर भारत सरकार को पत्र

गंगा नदी के बालूक्षेत्र को एसटीपी के रूप में उपयोग करने और गंगाजल को संरक्षित करने को लेकर भारत सरकार को पत्र

प्रधानमंत्री, भारत सरकार को पत्र : गंगा/नदी का बालूक्षेत्र वाराणसी सहित देश भर के कोरोना वायरस का सेनिटाइजर है. कृपया, देश रक्षार्थ इस...
Lock down & improvement in River water Quality - Only a temporary reprieve

Lock down & improvement in River water Quality - Only a temporary reprieve

Blog Source - Waterkeeper allianceMany people living close to the riverbanks in the Ganga Basin, including the Gomti River, believe that the...
गंगा नदी - औषधीय गुणों से भरपूर गंगाजल करेगा प्राकृतिक सैनिटाइजर का काम

गंगा नदी - औषधीय गुणों से भरपूर गंगाजल करेगा प्राकृतिक सैनिटाइजर का काम

विश्व भर में कोरोना वायरस ने करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में लिया हुआ है, लाखों इसके चलते दम तोड़ चुके हैं. भारत में भी कोरोना पीड़ितों की संख्य...
गंगा  नदी - कोरोना वायरस को मात देने के लिए गंगा जल में स्थित बैक्टीरियोफेज का उत्तम उपयोग करना होगा और गंगा के प्रवाह को संरक्षित करना होगा

गंगा नदी - कोरोना वायरस को मात देने के लिए गंगा जल में स्थित बैक्टीरियोफेज का उत्तम उपयोग करना होगा और गंगा के प्रवाह को संरक्षित करना होगा

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus ; MMITGM : (134) हे भोलेनाथ! गंगाजल का बैक्टीरियोफेज क्या गोमुख का जैनेटिक कैरक्टर है? और क्या यह को...
गंगा नदी - पर्यावरण प्रेमियों की कड़ी मेहनत से चमका खरकाली गंगा घाट

गंगा नदी - पर्यावरण प्रेमियों की कड़ी मेहनत से चमका खरकाली गंगा घाट

नीर फाउंडेशन और पथिक सेना के नेतृत्व में मेरठ जिले के ऐतिहासिक खरकाली गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. संयुक्त रूप से चलाये गए इस स्वच...
गंगा नदी - पर्वतरूपी महादेव और प्रकृति रूपी गंगा के तत्व को जानना जरुरी है

गंगा नदी - पर्वतरूपी महादेव और प्रकृति रूपी गंगा के तत्व को जानना जरुरी है

केन्द्रस्थ : Catching hold of Nucleus : MMITGM : (132) :आकाश के सहस्त्रों तारों से, संतुलित ब्रह्माण्ड के समस्त पिण्डों के कण-कण में न्यूट्र...

गंगा नदी से जुड़ी समग्र नवीनतम जानकारियां

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy