यया तू धर्मकामार्थान्धृत्या धारयतेर्जुन । प्रसंगेन फलाकांक्षी धृतिः सा पार्थ राजसी ।। गीता : 18.34
श्लोक का हिन्दी
अर्थ :
परन्तु हे पृथापुत्र
अर्जुन ! फल की इच्छावाला मनुष्य जिस धारण शक्ति के द्वारा अत्यंत आसक्ति से धर्म ,
अर्थ और कामोंको धारण करता है वह धारण शक्ति
राजसी है :
श्लोक की वैज्ञानिकता
:
अत्यंत आशक्ति लक्ष्य पर शक्ति प्रवाह की एकाग्रता है. इसके
लिए कोशिका का एक दिशा में अवस्थित होना होता ‘धर्म’ कहलाता है. इस
क्रिया से आन्तरिक शक्ति का रूपांतरण पदार्थ में होना. यही है ‘अर्थ’ प्राप्त करना और इस रूपांतरण के कारण कुछ शक्ति
का क्षय होता ‘काम’ है. यही है ‘राजस’ धारणा से
धर्म, अर्थ, काम का होना यही भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं.
6.(42) गीता (18.34)
का ज्ञान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की राजस धारणा का योगदान और
देश में धर्म अर्थ काम का नव-निर्माण.
भारत का पार्लियामेंट देश
का शक्ति केन्द्र न्यूक्लियस है. इसका निर्माण मानों 130 करोड़ लोगों के 542 प्रतिनिधियों में से 342 के विचारों की
एक रेखांकन से निर्मित हुआ केंद्र है, जिसकी अध्यक्षता न्यूट्रॉन का कार्य श्री
नरेंद्र मोदी करेंगें. अतः 342 एटोमिक नम्बर वाले
इस न्यूक्लियस के ओर्बिटल (विभाग) कितने होंगें? सूर्य यदि केन्द्र में तो सबसे नजदीकी अक्ष पर ‘बुद्ध-ज्ञानी-ध्यानी’ कौन ? और सूर्य के विभिन्न अक्षों की तरह अक्ष का उत्तराधिकारी कौन? उनकी मूल योग्यता, उनके निर्दाग, निर्लिप्त,
निर्मल चरित्र का मूल्यांकन कैसे ? इसीलिये विभिन्नता
के अक्षों के उत्तराधिकारी का समुचित चयन अध्यक्ष के चरित्र से रिजोनेन्स कायम
करने वाला तथा विभागीय आधारभूत योग्यता रखने वाला होना नितान्त आवश्यक है. यही
होगा सूर्य शक्ति के आधार पर विभिन्न ग्रहों को उनके अक्षों का निर्धारण
न्यूक्लियस में अवस्थित श्री नरेन्द्र मोदी के अक्षों पर चरित्रवान और योग्य लोगों
का चयन. इसी पर निर्भर करेगा भारत का पुनर्निर्माण.
गंगा कहती है :
मैं उसी मुक्ति का आधार हूँ जिसे प्राप्त करना जीवन का उद्देश्य और भगवान श्रीकृष्ण का उपदेश है. सुनों धर्म अर्थ और काम मेरे आन्तरिक शक्ति धारण का रूपांकन है. मेरी निरंतरता से बदलता स्वरूप मेरा ‘धर्म’ है. यही मेरे बेसिन की उर्वरा शक्ति स्त्रोत अर्थ को परिभाषित करता है. मेरे शक्ति का होता रूपांतरण तुम में मेरी शक्ति का प्रवहण है. यही मेरा काम है और यही है मेरी ‘राजस धृति’, तुम्हें प्रतिपल करने की.