The Ganges

  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

गंगा नदी और गीता - गंगा कहती है – शक्ति का अविनाशी सिद्धांत : अध्याय 14, श्लोक 14 (गीता:14)

  • By
  • U.K. Choudhary
  • October-15-2018

    “यदा सत्त्वे प्रबृद्धे तु प्रलयं याति देहभूत् । यदोत्तमविदां लोकानमलान्प्रतिपद्यते ।। गीता : 14.14 ।।”

    श्लोक का हिन्दी अर्थ :

    जब कोई सतोगुण में मरता है तो उसे महर्षियों के विशुद्ध उच्चतर लोकों की प्राप्ति होती है.

    श्लोक की वैज्ञानिकता :

    जीवन में किये गये समस्त पाप और पुण्य-कर्मों की रिजल्ट-सीट, मृत्यु के समय उसी तरह मानस-पटल पर अंकित होता है, जिस तरह परीक्षा-केंद्र में वही स्मरण आता है, जिसका अभ्यास वर्ष भर किया होता है. अतः मृत्यु के समय में सत्त्वगुण उसी में आयेगा, जिसने दूसरों की छल-प्रपंच रहित, निःस्वार्थ सेवा की हो. निश्चित रूप से ऐसे लोग, मरने के समय में अपने सतगुणी जीवन-कमाई की बहूमूल्य गठरी के साथ, दूसरे बहूमूल्य घर में यानि दूसरे शरीर में प्रवेश करेंगें. यही भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं और यही “शक्ति का अविनाशी सिद्धान्त” है.

    गंगा कहती है... 

    तुम्हारा क्षण मात्र भी यदि हमारे संरक्षण के विषय में यह सोचे कि हिमालय के लूज-तीक्ष्ण ढाल के सेडीमेंट्री रॉक पर ऊँचे-ऊँचे बाँधों के निर्माण से जलाशय अवसादों से तीव्रता से भरेगा. जलाशय के  डेड स्टोरेज के जल का घनत्व बढ़ेगा और यह काला और प्रदूषित होगा. इसमें डेंसिटी करेन्ट जेनरेट होंगे जो पूरे जलाशय को दूषित के देंगे. गंगाजल में ऑक्सीजन रखने की क्षमता नष्ट होती जायेगी. अतः गंगा पर जितने ही बड़े बाँधों की संख्या बढ़ेगी, गंगा-जल भी उसी अनुपात में दूषित होता जायेगा और तुम यह भी सोचते हो कि दुष्ट अंग्रेजों द्वारा निर्मित भीमगोड़ा-बिजनौर-नरोरा बैराजों द्वारा निरंतरता से एक के बाद दूसरे से 95% से ज्यादा गंगा-जल का दोहन अवैज्ञानिक और अन्यायपूर्ण है. इन्हें नियंत्रित होना चाहिये, तो, मैं तुम्हारी मृत्यु की घड़ी में, तुम्हारे बिना स्मरण किये हुए, मैं सत्वगुण रूप से तुम्हारे शरीरस्त होकर तुम्हारा ऊद्धार कर दूँगी, यह मेरा दृढ़ निश्चय है.

कमेंट या फीडबैक छोड़ें

गंगा नदी – गीता सार की वैज्ञानिकता से गंगा की समस्याओं को समझने का उपक्रम.

गंगा नदी – गीता सार की वैज्ञानिकता से गंगा की समस्याओं को समझने का उपक्रम. रिसर्च

धर्म ही ज्ञान, भक्ति, शक्ति, शांति और आनंद है. इसका क्षरण ही व्यक्ति, परिवार, समाज, देश और संसार में अशांति का कारण है. यह धर्म इस कलिकाल म...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - माइक्रो और मैक्रो डैम सिस्टम में अन्तर को समझना आवश्यक है. अध्याय 16, श्लोक 9 (गीता : 9)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - माइक्रो और मैक्रो डैम सिस्टम में अन्तर को समझना आवश्यक है. अध्याय 16, श्लोक 9 (गीता : 9) रिसर्च

एतां दूष्टिमवष्टभ्य नष्टात्मानोअ्ल्पबुद्धयः । प्रभवन्त्युग्रकर्माणः क्षयाय जगतोअ्हिता ।। गीता : 16.9 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :इस मिथ्या ज्ञान...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - गंगा स्नान का अत्यधिक महत्व है. अध्याय 9, श्लोक 32 (गीता : 32)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - गंगा स्नान का अत्यधिक महत्व है. अध्याय 9, श्लोक 32 (गीता : 32) रिसर्च

मां हि पार्थ व्यपाश्रित्य येअ्पि स्युः पापयोनयः ।। स्त्रियो वैश्यस्तथा शूद्रास्तेअ्पि यान्ति परां गतिम् ।। गीता : 9.32 ।।श्लोक का हिन्दी अर्...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - तुम्हारी रक्षा करना ही मेरा उद्देश्य है. अध्याय 9, श्लोक 31 (गीता : 31)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - तुम्हारी रक्षा करना ही मेरा उद्देश्य है. अध्याय 9, श्लोक 31 (गीता : 31) रिसर्च

क्षिप्रं भवति धर्मात्मा शाश्वच्छान्ति निगच्छति ।। कौन्तेय प्रतिजानीहि न में भक्तः प्रणश्यति ।। गीता : 9.31 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :वह शीघ्र ...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - विशेषज्ञों की राय से ही किया जाये नदी संरक्षण कार्य. अध्याय 9, श्लोक 30 (गीता : 30)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - विशेषज्ञों की राय से ही किया जाये नदी संरक्षण कार्य. अध्याय 9, श्लोक 30 (गीता : 30) रिसर्च

अपि चेत्सुदुराचारो भजते मामनन्यभाक् ।। साधुरेव स मनतब्यः सम्यग्व्यवसितो हि सः ।। गीता : 9.30 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :अगर कोई दुराचारी से दुर...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - मैं मनुष्य की भावना के अनुरूप सहायता या प्रतिक्रिया प्रस्तुत करती हूँ. अध्याय 9, श्लोक 29 (गीता : 29)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - मैं मनुष्य की भावना के अनुरूप सहायता या प्रतिक्रिया प्रस्तुत करती हूँ. अध्याय 9, श्लोक 29 (गीता : 29) रिसर्च

समोअ्हं सर्वभूतेषु न मे द्वष्योअ्स्ति न प्रियः ।। ये भजन्ति तु मां भक्त्या मयि ते तेषु चाप्यहम् ।। गीता : 9.29 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :मैं स...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - समस्त कार्यों को मैं कर्म बंधन मुक्त मानती हूँ, अध्याय 9, श्लोक 28 (गीता : 28)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - समस्त कार्यों को मैं कर्म बंधन मुक्त मानती हूँ, अध्याय 9, श्लोक 28 (गीता : 28) रिसर्च

शुभाशुभफलैरेवं मोक्ष्यसे कर्मबन्धनैः ।। सन्यासयोगयुक्तात्मा बिमुक्तो मामुपैष्सयसि ।। गीता : 9.28 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :इस प्रकार, जिसमें स...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - गंगाजल संरक्षण के लाभ को समझो. अध्याय 9, श्लोक 27 (गीता : 27)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - गंगाजल संरक्षण के लाभ को समझो. अध्याय 9, श्लोक 27 (गीता : 27) रिसर्च

यत्करोषि यदश्नासि यज्जुहोषि ददासि यत् ।। यत्तपस्यसि कौन्तेय तत्कुरुष्व मदर्पणम् ।। गीता : 9.27 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :हे अर्जुन ! तू जो कर्...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - पृथ्वी पर मात्र गंगा एकमात्र जल नहीं, अमृत की धारा है. अध्याय 16, श्लोक 8 (गीता : 8)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - पृथ्वी पर मात्र गंगा एकमात्र जल नहीं, अमृत की धारा है. अध्याय 16, श्लोक 8 (गीता : 8) रिसर्च

असत्यमप्रतिष्ठं ते जगदाहुरनीश्वरम् । अपरस्परसम्भूतं किमन्यत्कामहैतुकम् ।। गीता : 16.8 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :वे आसुरी प्रकृति वाले कहा करते...

गंगा नदी से जुड़ी समग्र नवीनतम जानकारियां

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy