The Ganges
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - गंगा से जुड़ी सतही समस्याओं का निवारण ना होना ही गंगा संरक्षण में बाधा है. अध्याय 16, श्लोक 22 (गीता : 22)

  • By
  • U.K. Choudhary
  • January-31-2019

    एतैर्विमुक्तः कौन्तेय तमोद्वारैस्त्रिभिर्नरः । आचरत्यात्मनः श्रेयस्ततो याति परां गतिम् ।। गीता : 16.22 ।।

    श्लोक का हिन्दी अर्थ :

    हे अर्जुन! इन तीनों नरक के द्वारों से मुक्त पुरुष अपने कल्याण का आचरण करता है, इससे वह परमगति अर्थात मुझको प्राप्त हो जाता है.

    श्लोक की वैज्ञानिकता :

    तीनों द्वारों से मुक्त कोशिकाओं को तितर-बितर करते हुए, बाह्यमुखी तरंगायित शक्ति प्रवाह को नियंत्रित करते हुए प्रवाह पर ब्रेक लगाना है. इससे गतिज ऊर्जा को स्थैतिक ऊर्जा में रूपांतरित कर कोशिका की थरथराहट को मिटाया जाता है. इसके उपरांत इसके मौलिक कम्पन्नावस्था में जमीनी स्तर के कम्पन्न में लाना है. इसके बाद इस स्थिति को स्थायित्व से शरीरस्थ कम्पन्न में इलेक्ट्रान की भांति शून्य से कम्पन्नावस्था की ओर “एफ” ऑर्बिटल से “डी” पर फिर फिर “पी” पर फिर “एस” पर हो जाता है. यही है, ध्यानस्थ, आत्मस्थ व समाधिस्थ न्यूक्लियस में अपने आपको समाकर कम्पन्न शून्य न्यूट्रॉन व गामा शक्ति का तथा अनंत शक्ति का ब्रह्म हो जाना. यही भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि तीनों द्वारों को बंद कर देने वाला मुझको प्राप्त होता है.

    गंगा कहती है :

    अपरिभाषित, अनियंत्रित भूजल और सतही जल के मिलन स्तर को कितने ही मीटर नीचे कर देना अर्थात “फ्री सीपेज हाइट” को बढ़ाते चले जाना ही दोहन करना कहलाता है और जल आवेग को क्षय करते हुए अवजल को कहां, कितना व कैसे यह  जाने बिना प्रवाहित करते जाना. मेरे जल घनत्व को बढ़ाते हुए जल में ऑक्सीजन रखने की क्षमता को घटाते और B.O.D को बढ़ाते जाना ही शोषण है और इस दोहन और शोषण का कहीं भी अंत नहीं होना व निरंतरता से इनमें वृद्धि होते रहना ये मेरा  अंत करने के तीन द्वार तुमनें बना रखे हैं. जब तक तुम इन पर नियंत्रण नहीं रखोगे तब तक हमें नहीं बचा सकते और यही तुम्हारे नरक के द्वार है. इन्हें बन्द करो और अपने आप को संयमित और नियंत्रित बनाओ तभी तुम अपने जीवन के उद्देश्य सुख, शांति, आनंद और मुक्ति को प्राप्त कर सकते हो.

     

     

कमेंट या फीडबैक छोड़ें

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - गंगा से जुड़ी सतही समस्याओं का निवारण ना होना ही गंगा संरक्षण में बाधा है. अध्याय 16, श्लोक 22 (गीता : 22)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - गंगा से जुड़ी सतही समस्याओं का निवारण ना होना ही गंगा संरक्षण में बाधा है. अध्याय 16, श्लोक 22 (गीता : 22) रिसर्च

एतैर्विमुक्तः कौन्तेय तमोद्वारैस्त्रिभिर्नरः । आचरत्यात्मनः श्रेयस्ततो याति परां गतिम् ।। गीता : 16.22 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :हे अर्जुन! इन...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - मेरी जटिल समस्याओं का समाधान न्यूनतम खर्च में भी संभव है. अध्याय 10, श्लोक 11 (गीता : 11)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - मेरी जटिल समस्याओं का समाधान न्यूनतम खर्च में भी संभव है. अध्याय 10, श्लोक 11 (गीता : 11) रिसर्च

तेषामेवानुकम्पार्थ महमग्यानजं तमः ।। नाशयाम्यात्मभावस्थो ज्ञानदीपेन भास्वता ।। गीता : 10.11 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :उनके ऊपर अनुग्रह करने के...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - अवगुणों को त्याग कर नदी संरक्षण की शिक्षा गीता देती है. अध्याय 16, श्लोक 21 (गीता : 21)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - अवगुणों को त्याग कर नदी संरक्षण की शिक्षा गीता देती है. अध्याय 16, श्लोक 21 (गीता : 21) रिसर्च

त्रिविधं नरकस्येदं द्वारं नाशनमात्मनः। कामः क्रोधस्तथा लोभस्तस्मादेतत्त्रयं त्यजेत् ।। गीता 16.21 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :काम, क्रोध तथा लोभ...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - नदियों का विनाश कर स्वयं का पतन कर रहे हैं मनुष्य. अध्याय 16, श्लोक 20 (गीता : 20)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - नदियों का विनाश कर स्वयं का पतन कर रहे हैं मनुष्य. अध्याय 16, श्लोक 20 (गीता : 20) रिसर्च

आसुरीं योनिमापन्ना मूढ़ा जन्मनि जन्मनि । मामप्राप्यैव कौन्तेय ततो यान्त्यधर्मां गतिम ।। गीता : 16.20 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :हे अर्जुन ! वे ...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - अमृत जल प्रदान करने वाली गंगा की समस्याओं पर चर्चा करना आवयश्क है. अध्याय 10, श्लोक 9 (गीता : 9)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - अमृत जल प्रदान करने वाली गंगा की समस्याओं पर चर्चा करना आवयश्क है. अध्याय 10, श्लोक 9 (गीता : 9) रिसर्च

मच्चित्ता मद्गतप्राणा बोधयन्तः परस्परम् ।। कथयन्तश्च मां नित्यं तुष्यन्ति च रमन्ति च ।। गीता : 10.9 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ:मुझमें चित्त रखने...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - सरलतम तकनीकों के माध्यम से नदियों की समस्त समस्याओं का निदान किया जा सकता है. अध्याय 10, श्लोक 8 (गीता : 8)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - सरलतम तकनीकों के माध्यम से नदियों की समस्त समस्याओं का निदान किया जा सकता है. अध्याय 10, श्लोक 8 (गीता : 8) रिसर्च

अहं सर्वस्य प्रभवो मत्त्तः सर्वं प्रवर्तते ।। इति मत्वा भजन्ते मां बुधा भावसमन्विताः ।। गीता : 10.8 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :मैं ही सम्पूर्ण ...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - मेरे औषधीय जलगुण को समझो. अध्याय 10, श्लोक 7 (गीता : 7)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - मेरे औषधीय जलगुण को समझो. अध्याय 10, श्लोक 7 (गीता : 7) रिसर्च

एतां विभूतिं योगं च मम यो वेत्ति तत्त्वतः ।। सोअ्विकम्पेन योगेन युज्यते नात्र संशयः ।। गीता : 10.7 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :जो मनुष्य मेरी इस...
नमामि गंगे अभियान से भी निर्मल नहीं हो पाई है गंगा – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रिपोर्ट (2017-18)

नमामि गंगे अभियान से भी निर्मल नहीं हो पाई है गंगा – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रिपोर्ट (2017-18) रिसर्च

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जारी की गयी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वर्ष 2017-18 की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी अधिकतर स्थानों पर अ...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं होना गंगा की सबसे बड़ी समस्या है. अध्याय 16, श्लोक 15-16 (गीता : 15-16)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है - प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं होना गंगा की सबसे बड़ी समस्या है. अध्याय 16, श्लोक 15-16 (गीता : 15-16) रिसर्च

आढ़्योअ्भिजनवानस्मि कोअ्न्योअ्स्ति सदृशो मया । यक्ष्ये दास्यासि मोदस्य इत्यग्यानविमोहिताः ।। अनेकचित्तविभ्रान्ता मोहजालसमाबृताः। प्रसक्ताः का...

गंगा नदी से जुड़ी समग्र नवीनतम जानकारियां

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy