The Ganges
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • गैलरी
  • संपर्क

गंगा नदी - वरूणा नदी से गंगा में जा रहे अवैध रूप से काटे गए जानवरों के शव : एनजीटी

  • By
  • The Ganges
  • July-25-2019
देश में नदियों में बढ़ते प्रदूषण का कारण अब फैक्ट्रियों, उद्योगों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि नदियों में अवैध रूप से काटे गए पशुओं का खून और शव के टुकड़े भी तैरते हुए दिखाई देने लगे हैं. जिससे नदियों के जल के रंग के साथ ही जल की गणवत्ता का स्तर बुरी तरह से प्रवाहित हो रहा है. वहीं पूजनीय मानी जाने वाली नदियों में मृत जानवरों के अंश मिलने से आम लोग भी हैरान हैं.

हाल ही में वाराणसी से इस प्रकार की घटनाएं सामने आयीं, जिनमें जिले की नदियों में पशुशव पाए गए. कुछ दिन पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के एक पैनल ने भी यह जानकारी दी कि उत्तर- प्रदेश में वरूणा नदी के पानी में मृत पशुओं के खून के अंश पाए गए हैं, जिसकी वजह से कई जगहों पर नदी का पानी लाल रंग का दिखाई पड़ रहा है. जिसके चलते नदी का जल व्यापक स्तर पर दूषित हो चुका है. वहीं वरूणा नदी वाराणसी में गंगा नदी में मिल जाती है, जिससे इसके साथ बह रहे पशु शव व अन्य अपशिष्ट भी गंगा नदी में मिल रहे हैं, इससे गंगा नदी की स्थिति और अधिक भयावह हो रही है. 

एनजीटी ने ऐसी घटनाओं के लिए प्रदेश सरकार, उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत सीपीसीबी (केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) व वीएमसी (वाराणसी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) के लापरवाह रवैये को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही वाराणसी प्रशासन और वीएमसी को निर्देश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने का कहा है कि दो माह के अंदर वरूणा और अस्सी नदियों में अवैध नालों से गिरने वाले पशु शव, खून व मांस के टुकड़ों आदि पर रोक लगायी जाए. इसके अलावा संबधित संस्थाओं द्वारा स्थानीय लोगों को नदियों में प्रदूषण की जानकारी देते हुए उनमें स्नान न करने का निर्देश दिया जाए.  

इससे पहले भी इस वर्ष की शुरूआत में एनजीटी द्वारा गठित Eastern UP Rivers and Water Reservoirs Monitoring Committee (EUP-RWRMC) को शोध के दौरान नदी में लाल रंग का पानी मिला था. सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति डी.पी. सिंह की अध्यक्षता वाली EUP-RWRMC ने एनजीटी को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया कि, वाराणसी में वरूणा और अस्सी नदी में प्रदूषण का प्रमुख कारण घरेलू अपशिष्ट व पशु शव और खून हैं, जिसका प्रमुख कारण अर्दली बाजार में अवैध रूप से संचालित स्लाटर हाउसेज़ से अनुपचारित पशु अपशिष्ट का नदी में गिरना है. 

एनजीटी की समिति के अलावा कई वैज्ञानिकों ने भी वरूणा नदी का पानी बुरी तरह दूषित होने का दावा किया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, वरूणा के पानी की गुणवत्ता बेहद खराब है, साथ ही नदी में घुलनशील ऑक्सीजन का स्तर अनुमेय सीमा (डिटेक्टेवल लिमिट) से नीचे है. 

इस पर एनजीटी पैनल के सचिव ने भी बताया कि शास्त्री घाट तक वरूणा नदी में घुलनशील ऑक्सीजन का स्तर 2.5 mg/L पाया गया, किन्तु अर्दली बाजार से निकलने के बाद नदी की स्थिति यह होती है, कि उसमें घुलनशील ऑक्सीजन के स्तर को मापा भी नहीं जा सकता. घुलनशील ऑक्सीजन का स्तर डिटेक्टेवल लिमिट से नीचे पहुंचने से यह स्पष्ट से कि स्लाटर हाउस से नदी में गिरने वाला अनुपचारित अपशिष्ट पानी के लिए कितना अधिक हानिकारक है. वरूणा में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि नदी का पानी पीने और नहाने के साथ ही जलीय जीव- जन्तुओं के रहने योग्य भी नहीं रह गया है. 
एनजीटी ने वाराणसी प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेने और कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जरूर दिया है, लेकिन प्रदेश सरकार को भी इस मुददे पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है. अपने कार्यकाल की शुरूआत में ही अवैध स्लाटर हाउसेज़ पर चाबुक चलाने वाली योगी सरकार के राज में ऐसी घटनाएं सरकार की साख पर सवाल खड़ा कर रही हैं.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

गंगा नदी - वरूणा नदी से गंगा में जा रहे अवैध रूप से काटे गए जानवरों के शव : एनजीटी

गंगा नदी - वरूणा नदी से गंगा में जा रहे अवैध रूप से काटे गए जानवरों के शव : एनजीटी

देश में नदियों में बढ़ते प्रदूषण का कारण अब फैक्ट्रियों, उद्योगों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि नदियों म...
गंगा नदी - गंगा दशहरा विशेष : दायित्व याद दिलाता गंगा दशहरा

गंगा नदी - गंगा दशहरा विशेष : दायित्व याद दिलाता गंगा दशहरा

ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, तिथि दशमी, हस्त नक्षत्र, दिन मंगलवार। बिंदुसर के तट पर राजा भगीरथ का तप सफल हुआ। पृथ्वी पर गंगा अवतरित हुई। ''ग अव्...
गंगा दशहरा विशेष - गंगा कब बनेगी लोक एजेण्डा?

गंगा दशहरा विशेष - गंगा कब बनेगी लोक एजेण्डा?

आज गंगा दशहरा है। गंगा दशहरा मतलब ऐतिहासिक तौर पर गंगा अवतरण की तिथि; पारम्परिक रूप में स्नान का अवसर; उत्सव रूप में गंगा आरती का पर्व। इतिह...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मेरे मैले स्वरुप का कारण मनुष्य का स्वार्थ है. अध्याय 18, श्लोक 35 (गीता : 35)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मेरे मैले स्वरुप का कारण मनुष्य का स्वार्थ है. अध्याय 18, श्लोक 35 (गीता : 35)

यथा स्वप्नं भयं शोकं विषादं मदमेव च । न विमुच्चति दुर्मेधा धृतिः सा पार्थ तामसी ।। गीता : 18.35 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :हे पार्थ ! दुष्ट बुद...
गंगा नदी – आठ राज्यों में पीने एवं स्नान योग्य नहीं रह गया है गंगा का जल (सीपीसीबी रिपोर्ट)

गंगा नदी – आठ राज्यों में पीने एवं स्नान योग्य नहीं रह गया है गंगा का जल (सीपीसीबी रिपोर्ट)

गंगा नदी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एनजीटी के कड़े रूख के बाद अब सीपीसीबी (केन्द्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड) भी इसको लेकर सक्रिय है. नदी में प...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मैं मनुष्य के जीवन की मुक्ति का आधार हूं. अध्याय 18, श्लोक 34 (गीता : 34)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मैं मनुष्य के जीवन की मुक्ति का आधार हूं. अध्याय 18, श्लोक 34 (गीता : 34)

यया तू धर्मकामार्थान्धृत्या धारयतेर्जुन । प्रसंगेन फलाकांक्षी धृतिः सा पार्थ राजसी ।। गीता : 18.34 श्लोक का हिन्दी अर्थ :परन्तु हे पृथापुत्र...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मेरी निर्मलता का आधार मेरी अविरलता है. अध्याय 18, श्लोक 33 (गीता : 33)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मेरी निर्मलता का आधार मेरी अविरलता है. अध्याय 18, श्लोक 33 (गीता : 33)

धृत्या यया धारयते मनःप्राणेन्द्रियक्रियाः।योगेनाव्यभिचारिण्या धृतिः सा पार्थ सात्त्विकी ।। गीता : 18.33 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :हे पार्थ ! ज...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – एसटीपी को बालू क्षेत्र में विस्थापित नहीं करना तामसी ज्ञान है. अध्याय 18, श्लोक 32 (गीता : 32)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – एसटीपी को बालू क्षेत्र में विस्थापित नहीं करना तामसी ज्ञान है. अध्याय 18, श्लोक 32 (गीता : 32)

अधर्मं धर्ममिति या मन्यते तमसावृता । सर्वार्थान्विपरीतांश्च बुद्धिः सा पार्थ तामसी ।। गीता : 18.32 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :हे अर्जुन ! जो तम...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मनुष्य ने मुझे मात्र उपभोग का साधन समझा हुआ है. अध्याय 18, श्लोक 31 (गीता : 31)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मनुष्य ने मुझे मात्र उपभोग का साधन समझा हुआ है. अध्याय 18, श्लोक 31 (गीता : 31)

यथा धर्ममधर्मं च कार्यं चाकार्यमेव च ।अयथावत्प्रजानाति बुद्धिः सा पार्थ राजसी ।। गीता : 18.31 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :हे पार्थ ! मनुष्य जिस ...

गंगा नदी से जुड़ी समग्र नवीनतम जानकारियां

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy