The Ganges
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • गैलरी
  • संपर्क

गंगा नदी और गीता - गंगा कहती है – नदी के स्वरुप को उचित रूप से जानना आवश्यक है : अध्याय 15, श्लोक 11 (गीता:11)

  • By
  • U.K. Choudhary
  • November-30-2018

    यतन्तो योगिनश्चैनं पश्यन्त्यात्मन्यवस्थितम्। यतन्तोअ्ष्यकृतात्मानां नैनं पश्यन्त्यचेतसः।। गीता : 15.11।।

     

    श्लोक का हिन्दी अर्थ :

    आत्म-साक्षात्कार को प्राप्त करने के प्रयत्नशील योगीजन आत्मा को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं, लेकिन जिन्होंने “इन्द्री-मन” को नियंत्रित नहीं किया है, ऐसा अज्ञानीजन यत्न करते रहने पर भी इस आत्मा को नहीं जानता है.

    श्लोक की वैज्ञानिकता :

    पाँच इन्द्रियाँ, शरीर में पाँच दिशाओं से आने वाली शक्ति-प्रवाहों को अवशोषित करने वाली विभिन्न आकार-प्रकार के विशिष्ट छिद्र हैं. यह मानो निरंतरता से पाँच-छेद वाले बर्तन मे भरते हुए पानी को खाली होते रखने के लिये हैं. यह काँपते हुए बर्तन को विशेष रूप से कंपकपाता रहता है. इन छेदों को बंद करना, बर्तन में जल को भरना, इसे स्थैतिक-ऊर्जा प्रदान करना शांति-प्रदायक है. अतः छिद्र जल नहीं है. उद्देश्य तो मात्र जल संरक्षण का है, यही बर्तन में जल और शरीर में आत्मा को देखते हुए इन्द्रियों-छिद्रों और मन की कंपकपाहट को नियंत्रित करना है. यही है स्वरूप-सिद्धि, जो जिस कार्य के लिये है, उस कार्य का होना. “मैं आत्मा हूँ, मुझे इन्द्री और मन से क्या मतलब”, यही है आत्म-ज्ञान स्वरूप सिद्धि का रास्ता. यही आत्म-दर्शन की तकनीक है और यही है ब्रह्म के शरीर में रहने की, उसकी शक्ति की अनुभूति प्राप्त करना.

    गंगा कहती है :

    मेरे साक्षात स्वरूप के दर्शन की प्रबल-अभिलाषा से अपना आत्म-दर्शन, स्वरूप सिद्धि, अपने आपको देखना, अपने आपको विभिन्न अवरोधों से अलग करना एवं यह आसानी से प्राप्त हो जाता है. जिनका उद्देश्य मुझे अवशोषित करने का है,  हमसे धन उपार्जन करने का, हमें संरक्षित करने का नहीं है, वह हमें कभी नहीं समझ सकता है. हमारा दर्शन, हमारी स्वरूप-सिद्धि, हमारे स्वरूप, फिजियोलोजी और गुण एनाटॉमी आदि को संरक्षित करना है. यही है “हमारे शरीर और गुण को परिभाषित करना” और स्वरूप में स्थिरता लाना, इसकी रक्षा करना,  स्वरूप सिद्धि, आत्म-दर्शन प्राप्त करना है. यह मेरे लिये कोई नहीं सोचता. मेरा स्वरूप संरक्षण, मेरे शरीर की सीमा आज तक परिभाषित नहीं की जा सकी. 1980 के दशक में सुप्रीम-कोर्ट को गंगा के सीमांकन के लिये यू.के.चौधरी ने लिखा,  तो SC नें 200 मी. अंदाज से किनारे से गंगा की सीमा निर्धारित कर दी. यह अधूरा-निर्णय है, यह निर्णय नदोत्तर और उन्न्दोत्तर किनारे के हिसाब से होने की आवश्यकता है. अतः देश की समस्त नदियों के स्थायी सीमांकन की आवश्यकता है. इसके लिये अध्यादेश लाने की आवश्यकता है. इसी तरह जलगुण का स्वरूप क्या हो, इसे निर्धारित करनें की आवश्यकता है. यही होगी, “नदी की स्वरूप सिद्धि को प्राप्त करना, इसे तुम तब-तक नहीं कर सकते, जब-तक तुम इन्द्री-मन, स्वार्थ-सिद्धि के चक्कर में हो.”

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

गंगा नदी(45) गंगा नदी और गीता(4) गीता श्लोक(17) नदी का स्वरुप(2) नदी की प्रकृति का ज्ञान(2) गंगा प्रदूषण(23) गंगा की समस्याएं(31)

More

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मेरे मैले स्वरुप का कारण मनुष्य का स्वार्थ है. अध्याय 18, श्लोक 35 (गीता : 35)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मेरे मैले स्वरुप का कारण मनुष्य का स्वार्थ है. अध्याय 18, श्लोक 35 (गीता : 35)

यथा स्वप्नं भयं शोकं विषादं मदमेव च । न विमुच्चति दुर्मेधा धृतिः सा पार्थ तामसी ।। गीता : 18.35 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :हे पार्थ ! दुष्ट बुद...
गंगा नदी – आठ राज्यों में पीने एवं स्नान योग्य नहीं रह गया है गंगा का जल (सीपीसीबी रिपोर्ट)

गंगा नदी – आठ राज्यों में पीने एवं स्नान योग्य नहीं रह गया है गंगा का जल (सीपीसीबी रिपोर्ट)

गंगा नदी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एनजीटी के कड़े रूख के बाद अब सीपीसीबी (केन्द्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड) भी इसको लेकर सक्रिय है. नदी में प...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मैं मनुष्य के जीवन की मुक्ति का आधार हूं. अध्याय 18, श्लोक 34 (गीता : 34)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मैं मनुष्य के जीवन की मुक्ति का आधार हूं. अध्याय 18, श्लोक 34 (गीता : 34)

यया तू धर्मकामार्थान्धृत्या धारयतेर्जुन । प्रसंगेन फलाकांक्षी धृतिः सा पार्थ राजसी ।। गीता : 18.34 श्लोक का हिन्दी अर्थ :परन्तु हे पृथापुत्र...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मेरी निर्मलता का आधार मेरी अविरलता है. अध्याय 18, श्लोक 33 (गीता : 33)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मेरी निर्मलता का आधार मेरी अविरलता है. अध्याय 18, श्लोक 33 (गीता : 33)

धृत्या यया धारयते मनःप्राणेन्द्रियक्रियाः।योगेनाव्यभिचारिण्या धृतिः सा पार्थ सात्त्विकी ।। गीता : 18.33 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :हे पार्थ ! ज...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – एसटीपी को बालू क्षेत्र में विस्थापित नहीं करना तामसी ज्ञान है. अध्याय 18, श्लोक 32 (गीता : 32)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – एसटीपी को बालू क्षेत्र में विस्थापित नहीं करना तामसी ज्ञान है. अध्याय 18, श्लोक 32 (गीता : 32)

अधर्मं धर्ममिति या मन्यते तमसावृता । सर्वार्थान्विपरीतांश्च बुद्धिः सा पार्थ तामसी ।। गीता : 18.32 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :हे अर्जुन ! जो तम...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मनुष्य ने मुझे मात्र उपभोग का साधन समझा हुआ है. अध्याय 18, श्लोक 31 (गीता : 31)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – मनुष्य ने मुझे मात्र उपभोग का साधन समझा हुआ है. अध्याय 18, श्लोक 31 (गीता : 31)

यथा धर्ममधर्मं च कार्यं चाकार्यमेव च ।अयथावत्प्रजानाति बुद्धिः सा पार्थ राजसी ।। गीता : 18.31 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :हे पार्थ ! मनुष्य जिस ...
वर्ष 2016 से बेहद घट चुकी है गंगा के पानी की गुणवत्ता – संकट मोचन फाउंडेशन रिपोर्ट

वर्ष 2016 से बेहद घट चुकी है गंगा के पानी की गुणवत्ता – संकट मोचन फाउंडेशन रिपोर्ट

विगत तीन वर्षों में वाराणसी के अंतर्गत गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है. वाराणसी स्थित एक गैर-सरकारी संस्था संकट मोचन फाउंड...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – नदी तकनीक को समझे बिना, नदी संरक्षण व्यर्थ है. अध्याय 18, श्लोक 28 (गीता : 28)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – नदी तकनीक को समझे बिना, नदी संरक्षण व्यर्थ है. अध्याय 18, श्लोक 28 (गीता : 28)

अयुक्तः प्राकृतः स्तब्धः शठो नैष्कृतिकोअ्लसः । विषादी दीर्घसूत्री च कर्ता तामस उच्यते ।। गीता : 18.28 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :जो कर्ता आयुक्...
गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – प्रशासन द्वारा किया जाता है, नदियों की समस्याओं को अनदेखा. अध्याय 18, श्लोक 27 (गीता : 27)

गंगा नदी और गीता – गंगा कहती है – प्रशासन द्वारा किया जाता है, नदियों की समस्याओं को अनदेखा. अध्याय 18, श्लोक 27 (गीता : 27)

रागी कर्मफलप्रेप्सुर्लुब्धो हिंसात्मकोशुचिः । हर्षशोकान्वितः कर्ता राजसः परिकीर्तितः ।। गीता : 18.27 ।।श्लोक का हिन्दी अर्थ :जो कर्ता आसक्त...

गंगा नदी से जुड़ी समग्र नवीनतम जानकारियां

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy